जल जीवन मिशन – मिर्जापुर एवं सोनभद्र में 41 लाख लोगों की  बुझेगी प्यास

जल जीवन मिशन – मिर्जापुर एवं सोनभद्र में 41 लाख लोगों की बुझेगी प्यास

मिर्जापुर एवं सोनभद्र ज‌िलों की 41 लाख से ज्यादा आबादी को पेयजल मुहैया कराने के ल‌िए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 23 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

मिर्जापुर एवं सोनभद्र ज‌िलों की 41 लाख से ज्यादा आबादी को पेयजल मुहैया कराने के ल‌िए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 23 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

* प्रधानमंत्री 22 नवम्बर, 2020 को करेंगे शिलान्यास
* 23 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं पर खर्च होंगे 5555.38 करोड़ रुपये
* योजना से लाभान्वित होगी 2,995 राजस्व ग्रामों की आबादी
* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र से होंगे कार्यक्रम में शा‌म‌िल

लखनऊ। विंध्य क्षेत्र के जनपद मिर्जापुर एवं सोनभद्र की एक बड़ी आबादी के दिन बहुरने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 नवम्बर, 2020 को जल जीवन मिशन, उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत इन दोनों जिलों की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य कार्यक्रम स्थल ग्राम पंचायत करमाँव, विकास खण्ड चतरा, जनपद-सोनभद्र से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इन योजनाओं की कुल लागत 5555.38 करोड़ रुपये है।

विन्ध्य क्षेत्र को पेयजल मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार तमाम उपाय कर रही है। इसके बावजूद यहां के 2,995 राजस्व ग्राम पाइप पेयजल योजनाओं की सुविधा से वंचित हैं। जल जीवन मिशन के तहत इन योजनाओं के पूर्ण हो जाने पर इन गांवों की 41,41,438 जनसंख्या को पाइप पेयजल सुविधा प्राप्त होगी।

प्रधानमंत्री द्वारा घोषित जल जीवन मिशन के अन्तर्गत इन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजनाओं के निर्माण के लिए फिजिबिलटी रिपोर्ट तैयार कराते हुए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले कंसल्टेण्ट्स का चयन किया गया।

जल जीवन मिशन का उद्देश्य पूरा करेंगी योजनाएं

कंसल्टेण्ट्स के द्वारा सतही जल स्रोत आधारित 23 योजनाओं एवं भूगर्भ जल स्रोत आधारित 140 योजनाओं के माध्यम से विंध्य क्षेत्र के सभी ग्रामों को संतृप्त करने की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की गयी। भूगर्भ जल स्रोत आधारित योजनाओं को सतही जल स्रोत आधारित योजनाओं के साथ मिला दिया गया है।

निर्माण करने वाली संस्था 10 साल तक रखरखाव भी करेगी

इन योजनाओं के अन्तर्गत ग्रामीण परिवारों को पानी के 7,35,094 कनेक्शन प्रदान किये जाएंगे। निर्माण करने वाली संस्था इन योजनाओं का 10 वर्ष तक रख-रखाव भी करेगी।

अब तक 398 गांवों तक ही पहुंची हैं पाइप पेयजल योजनाएं

विंध्य क्षेत्र में कुल 3,393 राजस्व ग्राम हैं, जिनकी आबादी 45,40,829 है। इनमें से 398 ग्रामों को 126 पूर्ण तथा 17 निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं से आच्छादित किया गया है। शेष 2,995 गांवों को पाइप पेयजल योजनाओं से आच्छादित करने के लिए मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत इन योजनाओं के संचालन का निर्णय किया है।

केंद्र सरकार की योजना है ‘हर घर नल का जल’

जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित की जा रही इस योजना को ‘हर घर नल का जल’ नाम दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत योजना की शुरुआत करने सीएम योगी सोनभद्र जिले में पहुंच रहे है। सूबे के बुंदेलखंड, विध्याचल इंसेलाइटिस प्रभावित क्षेत्रों और आर्सेनिक एवं फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना की शुरूआत हो रही है।

मीरजापुर-सोनभद्र में कोई भी प्यासा नहीं रहे

पीएम मोदी की अगुवाई में सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश है कि विध्य क्षेत्र के मीरजापुर-सोनभद्र में कोई भी प्यासा नहीं रहे। लगभग ढाई हजार करोड़ की हर घर तक नल का जल परियोजना काफी महत्वाकांक्षी है। इस पर भारी भरकम बजट खर्च किया जा रहा है। सरकार की योजना है कि अगले दो साल के अंदर विध्य क्षेत्र के हर घर तक पीने का पानी पहुंच सके।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )